करोड़ों से भी ज्यादा का है रतन टाटा का ये घर, जानें कौन करेगा इसकी देख-रेख
This house of Ratan Tata is worth more than crores, know who will take care of it
चेयरमैन
टाटा ग्रुप की पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कुछ दिन पहले ही रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Birth
1937 में जन्मे रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को नई ऊंचाई पर पहुंचाया. हजारों करोड़ की दौलत के मालिक रतन टाटा बेहद साधारण जिंदगी जीते थे. वह मुंबई के कोलाबा स्थित एक छोटे से घर में रहते थे.
अंतिम समय
इस घर में वह जिंदगी के अंतिम समय तक रहे. उनके इस घर में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं. टाटा के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब इस घर में कौन रहेगा?
रतन टाटा
रतन टाटा जिस घर में रहते थे, वह बहुत बड़ा नहीं है. लेकिन इसमें एक बार में करीब 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो सकते हैं. यहां पर बेसमेंट में 15 कारों की पार्किंग भी है.
केबिन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साइज में छोटा होने के कारण रतन टाटा के इस घर को 'केबिन' कहा जाता है.
तीन फ्लोर
तीन फ्लोर में बने इस घर में चार बेडरूम, प्राइवेट योगा रूम, इन्फिनिटी पूल और पूजा का कमरा है.
कंस्ट्रक्शन
13,000 वर्ग फीट में फैले इस घर के कुछ ही हिस्से में कंस्ट्रक्शन किया गया है. इसके अंदर स्वीमिंग पूल और शानदार लॉन भी है.