rjpatrika.com

पौधे में पानी देते वक्त टैंकर को ट्रैक्टर ने दिया धक्का, हादसे में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

 
पौधे में पानी देते वक्त टैंकर को ट्रैक्टर ने दिया धक्का, हादसे में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

अठमलिक : दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत, अठमलिक ठंडातेपा रेंजर में अलेखपुर बसुदेबपुर के पास ऐसे एक हादसा हुई हे, सड़क के किनारे लगाए गए पौधे में पानी देते टैंकर को एक ट्रैक्टर ने धक्का दे दिया, ट्रैक्टर चालक बाबूनी बेहरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हे की ठाकुरगांव पुलिस स्टेशन के रानीबांध इलाके में बबुनी का घर।

पौधे में पानी देते वक्त टैंकर को ट्रैक्टर ने दिया धक्का, हादसे में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

ठंडातेपा रेंज राहाश साहू के अनुसार, उसने पेड़ों को पानी देने के लिए एक ट्रैक्टर किराए पर लिया था । बबुनी बेहरा को ड्राइवर के रूप में रखा गया था।

पौधे में पानी देते वक्त टैंकर को ट्रैक्टर ने दिया धक्का, हादसे में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

दुर्घटना कैसे हुई इसके बारे में राहाश साहू कुछ भी पता नहीं हे। खबर सुनते ही ठाकुरगाँव पुलिस अठमलिक अस्पताल पहुंची और शव परीक्षण की तैयारी शुरू।