शोएब अख्तर ने सुशांत पर विवादित बयान देते हुए कहा, उनके पास इस चीज की कमी थी और...
लाहौर: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे । उन्होंने 14 जून को अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली । उनकी मौत ने बॉलीवुड में शोक की छाया डाल दी है । सुशांत के लाखों फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं । इस बीच, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सुशांत की मौत को लेकर विवादित टिप्पणी की है । उन्होंने 2016 में सुशांत से मुलाकात की । सुशांत में आत्मविश्वास की कमी थी, शोएब ने कहा ।
अपने यूट्यूब चैनल पर, शोएब ने कहा कि वह 2016 में मुंबई के एक होटल में सुशांत से मिले थे जब वह भारत से लौट रहे थे । लेकिन सुशांत में आत्मविश्वास की कमी थी । उसने अपना सिर निचे की तरफ कर दिया और चले गए । उस समय, एक मित्र ने उन्हें बताया कि वह फिल्म एमएस धोनी में सुशांत माही की भूमिका निभा रहे थे ।
ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की सादी और पूर्व प्रेमिका अंकिता को लेकर पिता केके सिंह ने दी ऐसी बयान
शोएब ने कहा कि उस समय वह सुशांत के अभिनय को देखे थे । उन्हें सुशांत का अभिनय पसंद आया । लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह सुशांत से बात नहीं कर सके ।