rjpatrika.com

राहुल गांधी ने कहा - '10 अगस्त तक देश के 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित होंगे और भारत सरकार …

 

देश में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है । महामारी दिल्ली, बिहार, मुंबई, गुरुग्राम, कर्नाटक जैसे स्थानों में तेजी से फैल गई है । देश में अब तक कुल 1,004,383 लोग संक्रमित हुए हैं । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सरकार को महामारी को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए ।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1283932783849562113?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1283932783849562113%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fbharat.republicworld.com%2Findia-news%2Fpolitics%2Fcorona-virus-rahul-gandhi-says-by-august-more-than-20-lakhs-people-will-be-infected-in-the-country

राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा- यह संक्रमण 10 लाख को पार कर गया है अब कोरोना बायरस के तेजी से प्रसार के साथ, 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित होंगे । महामारी को रोकने के लिए सरकार को ठोस, योजनाबद्ध कदम उठाने चाहिए ।

ये भी पढ़े: बिहार में 264 करोड़ रुपये का पुल पानी में बह गया, बिबाद में अब नितीश सरकार

कोरोना (COVID-19) के मामले में, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के लिए दो स्वदेशी टीकों पर मानव परीक्षण शुरू किया गया है ।