धरने पर बैठे सभी निलंबित सांसदों को चाय पिलाने पहुंचे उप सभापति, PM मोदी ने कहा कि बीते दो दिन पहले…
जैसे की आप जानते हो राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सोमवार को संसद में हंगामा करने वाले सभी 8 सांसदों को राज्यसभा की कार्यवाही से सभापति वेंकैया नायडू ने किया निलंबित। कृषि बिल को लेकर घमासान के बीच कुछ ऐसा हरकत देखने को मिल था, जिसकी बजह से ये कदम उठाना पड़ा ।
जब उपसभापति हरिवंश ने बिपख्य की मांग को ठुकरादिया तभी तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आसन की ओर बढ़ते हुए नियम पुस्तिका उप सभापति की ओर उछाल दी, सदन में खड़े मार्शलों ने उछाली गई पुस्तिका को रोक लिया, माइक्रोफोन को खींच निकालने का भी प्रयास किया गया था ।
ऐसे में निलंबन के विरोध में ये सभी राज्यसभा सदस्य संसद परिसर में गाधी प्रतिमा के पास ही धरने पर बैठे गए हैं। धरने पर बैठे इन सभी सदस्यों को जब मंगलवार सुबह उप सभापति हरिवंश चाय पिलाने पहुंचे तो इन सभी सांसदों ने चाय पीने से इंकार करते हुए ये भी कहा हे की हम चाय तब पिएंगे जब आप काला कानून वापस लेंगे।
PM मोदी ने उप सभापति की प्रशंसा करते हुए ट्वीट कर लिखा “बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने उन्होंने जो किया, वह हर लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।
और ये भी कहा हे की हर किसी ने देखा है कि बीते दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उन्हें किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए हे लेकिन आपको ये देखते हुए आनंद भी होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय लेकर गए । यह उनकी महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है।
ये भी पढ़े :-इस बजह से CM उद्धव ठाकरे, आदित्य और सुप्रिया सुले की बढ़ी मुश्किलें, लगे ये गंभीर आरोप…