rjpatrika.com

विकास दुबे आज एनकाउंटर में मारा गया !! गाड़ी रास्ते पर पलट गई और फिर …

 

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे शुक्रवार मध्यप्रदेश से कानपूर लाते समय पुलिस मुठभेड़ में मरा गया । पुलिस विकास दुबे आज सुबह मध्य प्रदेश से कानपुर ले जा रहे थे जब उनका गाड़ी सड़क पर पलट गया । बिकास भागते वक़्त एनकाउंटर में मारा गया ।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1281426707199791105

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सरकार से सवाल किया है । उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है ।