Astro Tips : जानिये क्या होता है गुरु चांडाल योग, जानें क्या- क्या मिलेंगे फायदे

Guru Chandal Yog : हमारी कुंडली में कई सारे शुभ और अशुभ ग्रह होते हैं जोकि हमारे जीवन पर कई तरह के प्रभाव डाल सकते हैं। इन्हीं में से एक अशुभ दोष गुरु चांडाल दोष कहलाता (Guru Chandal Yog se kese bachy) है। इसके कुंडली में बनने से जातक को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।
TV (ब्यूरो) : ग्रह नक्षत्र का हमारे जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई दोष लग जाए तो उसे कई तरह की परेशानी का (Guru Chandal Yoga causes) सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको गुरू चांडाल दोष के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही में हम आपको इस दोष के निवारण के बारे में भी बाताएंगे तो आइए जानते हैं कि आप गुरू चांडाल दोष से किस प्रकार बच सकते हैं।
जानिये क्या होता है चांडाल योग
जब व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह और राहु दोनों एक साथ जातक की कुंडली में आते हैं तो गुरु चांडाल दोष का निर्माण होता है। बता दें कि इस योग के बनने से व्यक्ति को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रुप से परेशानियों का सामना करना पड़ता सकता है। अगर किसी की कुंडवी में चांडाल योग (how guru chandal yog is formed) बन रहा है तो उसे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस योग के बनने से जातक के मान-सम्मान में भी कमी आती है।
चांडाल योग के बनने से पड़ता है ये असर
यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु और राहु का दोष एक साथ लगा हुआ है तो उसे चांडाल योग के बनने से चारित्र पर दाग लग सकते हैं। साथ ही अगर आप शादीशुदा (guru chandal yog se bachne ke upay) है और आपकी कुंडली में गुरु चांडाल योग का निर्माण हो रहा है तो आपको दांपत्य जीवन में कलह का सामना करना पड़ सकता है। कुंडली में गुरु चाडांल योग के बनने से जातक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।
दोष लगने पर नहीं टिकता पैसा
गुरु चांडाल योग के बनने से आपका पैसा पानी की तरह खर्च होता है। इस दोष के बनने से करियर और जॉब में समय-समय पर बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। गुरु (guru chandal yog kya hota hai) चांडांल बनने से लोग हठी हो जाते हैं और जिद्दी भी बन जाते हैं। जिस वजह से वो लोग सभी के साथ मिलकर काम नहीं कर पाते और एक साथ नहीं चल पाते।
दोष से बचाव के लिए करें ये उपाय
आपको बता दें कि गुरु चांडाल योग होने पर आपको सबसे पहले अच्छे ज्योतिषाचार्य से संपर्क करना चाहिए, जिसके बाद आपको विधि पूर्वक उपाय करने चाहिए। इसके साथ ही आपको माथे पर पीले चंदन का टीका लगाना चाहिए। ऐसा करने से आप अपनी कुंडली में दोष के प्रभाव को थोड़ा कम कर (guru chandal yog ka humary jivan par parbhav) सकते हैं।
साथ ही में गुरुजनों का आदर सम्मान करना चाहिए। बडे़ भाई-बहनों की बात मानें। आप अगर सामर्थ है तो आपको निर्धन विद्यार्थियों की मदद करनी चाहिए। वहीं किसी भी प्रकार का नशा करने से बचना चाहिए, गलत लोगों का साथ तुरंत छोड़ दे। नए-नए विषयों को पढ़ना चाहिए। विद्धान लोगों का सम्मान करें।