नेहा कक्कड़ अपने नाम किया ये नया रिकॉर्ड,दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 10 महिला लिस्ट में शामिल
बलिउड सिंगर नेहा कक्कड़ ने सिर्फ गाना ही नहीं गाती है बल्कि कई अलबम सांग्स के जरिए एक्टिंग व डांस करती भी नजारा आयी है. हालही में बलिउड सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने नाम एक ऐसा नया मुकाम हासिल किया है जो आप जानके खुसी महसूस करेंगे.
दरअसल, एक्स एक्ट्स चार्ज ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें साल 2019 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट में नेहा कक्कड़ का नाम भी टॉप-10 में शामिल हैं. इस लिस्ट में नेहा ने 4.5 b दूसरे नंबर पर हैं. ।
इस लिस्ट नेहा कक्कड़ को छोड़ के बाकी सब इंटरनेशनल सेलीब्रिटीज हैं.इस लिस्ट में सबसे पहले कार्डी बी (Cardi B) के है,तीसरे नंबर पर करोल जी (Karol G) का नाम हे,बाकी सबका नाम आप खुद ही देख लीजिये,इस लिस्ट में पुरे डिटेल्स शामिल हे ।
अपने इंस्टाग्राम पर खुद बलिउड सिंगर नेहा कक्कड़ ने पोस्ट सेया करके जानकारी दि हे,इंस्टाग्राम पर नेहा के करीब 38 मिलियन फॉलोवरस भी हैं ।