लोकडाउन में आर्थिक तंगी ने ले ली इन टीवी कलाकारों की जान,फैंस के लिए छोड़ा ये दर्द भरे सूइसाइड नोट
लोकडाउन में आर्थिक तंगी ने ले ली इन टीवी कलाकारों की जान,फैंस के लिए छोड़ा ये दर्द भरे सूइसाइड नोट-
लोकडाउन में आर्थिक तंगी ने ले ली इन टीवी कलाकारों की जान,फैंस के लिए छोड़ा ये दर्द भरे सूइसाइड नोट :-कोरोना वायरस की वजह से आज देश में ही नहीं दुनिया में लोकडाउन किया हुआ है जिसकी वजह से लोगो को बहुत पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमे सबसे बड़ी वजह है आर्थिक तंगी, सब कुछ बंद होने की वजह से लोगो आर्थिक मुश्किल बढ़ गयी है ये समस्या अब आम जनता से लेकर टीवी कलाकारों तक को सता रही है पैसो की तंगी की वजह से कई टीवी कलाकरो में तनाव पैदा हो गया है क्यों की अब उनको काम नहीं मिल पा रहा है और उनके ऊपर कर्ज बढ़ने की वजह से अब वो आत्महत्या करने लगे है ।
लोकडाउन में आर्थिक तंगी ने ले ली इन टीवी कलाकारों की जान-
लोकडाउन में आर्थिक तंगी ने ले ली इन टीवी कलाकारों की जान :-काम की तलाश में अपना घर परिवार छोड़ के जो लोग मुंबई आये उनको काम न मिल पाने की और पैसो की तंगी की वजह से उन लोगो ने मौत को बड़ी आसानी से चुन लिया है ।घर में रहते हुए अब वो बेरोज़गार है कही से पैसे कमाने का जुगाड़ नहीं है तो अंततः उन लोगो ने आत्महत्या करना ही बहतर विकल्प समझा । जब से लोकडाउन उसके बाद और हाल ही में कुछ कलाकारों ने अपनी जीवन यात्रा को समाप्त कर लिया है देखिये कौन कौन है वो लोग।
प्रेक्षा मेहता : लोकडाउन की वजह से पैसो की तंगी की समस्या झूझ रही ये अभिनेत्री ने मानसिक तनाव की वजह से आत्महत्या कर ली है प्रेक्षा लोकडाउन शुरू होने के समय ही मुंबई से इंदौर अपने घर चली गयी थी और इस संघर्षशील अभिनेत्री के पास मुंबई से लौटते वक़्त कोई काम नहीं था तो वो मुंबई छोड़ के अपने घर इंदौर चली गयी परन्तु वहां लोकडाउन में रहते हुए उनको बेरोज़गारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था और फिर आखिर उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली और आत्महत्या कर ली | उससे पहले प्रेक्षा ने अपने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिख कर छोड़ा था " सबसे बुरा होता है सपनो का मर जाना " । प्रेक्षा ने क्राइम पेट्रोल धारावाहिक के अलावा "मेरी दुर्गा" और " लाल इश्क़ " जैसे सीरियल में काम किया था ।
मनमीत ग्रेवाल : अभिनेता मनमीत ग्रेवाल भी लोकडाउन की वजह से मानसिक तनाव में थे मनमीत की उम्र ३२ साल थी और मनमीत के ऊपर पहले से ही क़र्ज़ था और लोकडाउन में सब बंद होने की वजह से अब उनके पास नहीं कोई काम नहीं रहा था और वो आर्थिक तंगी से परेशान थे उन्होंने भी अपने घर में ही फांसी लगा के आत्महत्या कर ली । उनके ऊपर बहुत सारा कर्ज भी हो गया था और वो अपने परिवार और दोस्तों से मदद मांगे से भी कतराते थे ।
सेजल शर्मा : इसी वर्ष जनवरी के महीने में टीवी की एक और अदाकारा सेजल शर्मा ने भी खुद खुशी कर ली थी सेजल के घर से एक पत्र भी मिला था जो उन्होंने आत्महत्या करने से पहले लिखा था जिसमे उन्होंने कुछ निजी कारणों के चलते ख़ुदकुशी करने की बात लिखी थी । मिली जानकारी के अनुसार सेजल भी डिप्रेशन का शिकार थी सेजल का आखरी धारावाहिक स्टार प्लस का " दिल तो हैप्पी है जी " था । परन्तु सेजल की खुदखुशी की ये घटना लोकडाउन से कुछ ही समय पहले की है ।
ये भी पढ़े :-एक्टर धर्मेंद्र ने टिड्डी अटैक का वीडियो शेयर किया, कहा मैने इसका सामना किया है और आप सावधान रहिए
लोकडाउन की वजह से सारे धारावाहिक की शूटिंग बंद हो गयी है और कलाकरो को काम मिलना बंद हो गया है इस वजह से ज़्यादातर कलाकार तनाव से गुजर रहे है खबरों की माने तो कुछ ऐसे भी कलाकार है जो पहले से ही काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे परन्तु तब उनको उम्मीद थी पर लोकडाउन की वजह से उनकी समस्या और बढ़ गयी और वो उम्मीद भी खत्म हो गयी ।
Also Read This :-Preksha Mehta Suicide: Police Recovers Suicide Note, ‘Mere Toote Huye Sapno ne Mere Confidence ka Dam Tod Diya Hai’