खाने की आस से ऊंट खेत में आया था, पर ऊंट की टांग को कुल्हाड़ी से काट दिए कुछ लोग, बह दर्द से तड़पता रहा फिर…
राजस्थान के चूरू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है । जहां कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से ऊंट के पैर काट दिए हैं, इस घटना को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है । इस दर्दनाक घटना की जानकारी गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई है । ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ऊंट को इलाज के लिए भेजा । लेकिन वह बच नहीं पाया । ऊंट के साथ इस क्रूरता को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं । अपराधियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की हे ।
ये भी पढ़े: पीड़ित किसान परिवार को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, बह ये सहन नहीं कर सके और जहर पी लिया फिर ..
घटना चारु सजनसर गांव में हुई । ऐसा कहा जाता है कि गाँव के कुछ खलनायकों ने ऊँट के सामने वाले पैर पर कुल्हाड़ी से हमला किया । क्योंकि ऊंट ने उनके खेतों को नष्ट कर दिया । वहां मौजूद कुछ लोगों ने ऊंट को बचाने की कोशिश किए थे ।
पुलिस ने मामला दर्ज किया और ऊंट को मेडिकल भेजा । पर, अत्यधिक रक्त प्रवाह के कारण ऊंट की जान बच नहीं पायी, पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है ।