छठी-क्लास के छात्रि के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज करके पुलिस ने खुद ही कर रही है जांच
Dec 22, 2020, 19:59 IST

करंजिया : छठी-क्लास के छात्रि के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,यह घटना मयूरभंज जिल्ला के करांजिआ थाना के तिनिटिआ इलाका से हे, जो एक बेहद शर्मनाक हे। 25 वर्षीय एक युबा ने घर में कोई ना होने की बजह से एक छठी-श्रेणी के छात्रि के साथ दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी के बाद पीड़ित परिवार ने एंबुलेंस में उसे अस्पताल पहुंचाया। अभी तक पीड़िटा के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
दूसरी ओर पुलिस ने खुद ही मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी कर रही है।